* वार्ड 24 के बिधार्थी गार्डन में कांग्रेस ने लगाया 'नारी सम्मान योजना' का कैम्प ** सैंकड़ों महिलाओं ने भरे फॉर्म *
शिवपुरी - पूरे जिले में केपी सिंह कक्काजू के मार्गदर्शन में चल रही कमलनाथ जी के बचन की 'नारी सम्मान योजना' के शिवपुरी में कांग्रेस के दक्षिणी क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष साजिद बिधार्थी ने बार्ड 24 में महल सराय के पास बिधार्थी गार्डन में कैम्प लगाकर सैंकड़ों महिलाओं के फॉर्म भराकर पंजीयन कराये कांग्रेस महासचिब विजय चौकसे ने कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण परियोजना के बारे में बताया कि कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रू महीना सम्मान निधि और 500 रू में गैस सिलेन्डर दिया जायेगा और 100 यूनिट बिजली माफ तथा 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ किया जायेगा इस कैम्प में चन्द्रकान्त शर्मा,मोहित अग्रवाल,राजेन्द्र गुर्जर,साहब सिंह कुशबाह ,संजय चुतुर्बेदी,नरेन्द्र डिघर्रा, शिवानी राठौर, राजीव पाण्डे,लाले मियां,जुबैर खान,शान्तनु कुशवाह,मोइन खान,कमला किशन शाक्य आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।
Comments
Post a Comment