वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा लूट के अपराध में फरार चल रहे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित कर दिया है
दिनांक 30.04.19 की दरमियानी रात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा फरियादी श्रीकृष्ण शर्मा पुत्र श्री स्व. सुखलाल शर्मा उम्र 72 निवासी जैन कॉलोनी बदरवास जिला शिवपुरी से हाथ पैर बांधकर सोने चांदी के जेवर व नगदी करीब 4-5 लाख रूपये लूट कर ले जाने संबंधी सूचना थाना बदरवास में प्राप्त हुई, जिस पर से थाना बदरवास में अप. क्रमांक 110/19 धारा 392 भादवि 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। जो कोई भी व्यक्ति उक्त अज्ञात फरार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनाने या बनवाने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करवाएगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको 10000 रू के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment