* खोड़ के वीरा- गुरूकुदवाया में कक्काजू ने किया जनसम्पर्क ** 31 को नावली - बक्सनपुर क्षेत्र में करेंगे जनसंबाद *
शिवपुरी - 17 नबम्वर को होने बाले बिधानसभा चुनाव में हाथ के पंजे पर लोगों का समर्थन और सहयोग मांगने शिवपुरी बिधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू ने खोड़ क्षेत्र में जनसम्पर्क किया जानकारी देते हुये कांग्रेस प्रवक्ता महासचिब विजय चौकसे ने बताया कि ग्राम वीरा,गुरूकुदवाया,खैरौना,कैमखेड़ा,रूपेपुर,पड़ोरा,तिजारपुर में जनआशीर्वाद लिया और सबका साथ मांगा एवं हमेशा सबका साथ निभाने की बात कही इस अबसर पर क्षेत्र के लोगों ने कई स्थानों पर कक्काजू का स्वागत भी किया , मंगलवार 31 अक्टूबर को कक्काजू 11:00 बजे नावली,12:00 बजे शाजापुर,1:00 बजे चन्दावनी,2:30 बजे बक्सनपुर,3:30 बजे नागुली,4:30 बजे दरगुवां एवं 5:30 बजे बरैला में स्थानीय लोगों से जनसंवाद करेंगे ।
Comments
Post a Comment