शिवपुरी - गमगीन परिवारों मे उनके गम में शामिल होने शोक ब्यक्त करने शिवपुरी आये पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू उन्होने कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष राबेन्द्र सिंह कुशबाह,पूर्ब पार्षद कल्लाराम शाक्य, प्रेमचन्द्र जैन प्रेम स्वीट्स,जन प्रतिनिधि रवि कुलश्रेष्ठ, गंगाचल गैस एजेन्सी के राकेश गौतम तथा बदरवास दीगोध में कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह यादव के घर पहुंचकर उन्होने शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया और शोक ब्यक्त करते हुये कहा कि दुख की इस इस घड़ी में में आपके साथ हूं तथा मेरे कभी भी कोई सेवा की जरूरत हो तो में हमेशा तैयार हूं इस अवसर पर पं.श्रीप्रकाश शर्मा,चन्दू बाबूजी,राजेन्द्र गर्ग,विजय चौकसे,चन्द्रकान्त मामा,वाजिद अली,नरेन्द्र जैन भोला,एपीएस चौहान,जगमोहन सिंह सेंगर,नलिन पंडित,साहब सिंह कुशवाह,सरबन धाकड़,अजीत सिंह,पवन महाराज,साजिद बिधार्थी,केके खण्डेलबाल,शान्तनु कुशबाह ,मनीष चन्दौरिया सहित कांग्रेस के कई लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment