* कांग्रेस के मंडल सेक्टर एवं पदाधिकारियों की जिला बैठक 11 को ** जिला संगठन प्रभारी रश्मि पवार लेंगी मीटिंग,प्रदेश प्रभारी अशोक सिंह के निर्देशन में प्रदेश भर में मीटिंगों का दौर जारी *

शिवपुरी - आगामी बिधानसभा चुनाब की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की जिला बैठक आहूत की गई है जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय चौकसे एवं शहर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने प्रेस बिज्ञप्ति में बताया कि रबिवार 11 दिसम्बर को जिला एवं शहर कांग्रेस कार्यालय गुना चुंगी नाके पर सुबह 11 बजे जिले के मंडल सेक्टर सहित प्रदेश के स्थानीय एवं जिला तथा ब्लॉक के पदाधिकारियों की मीटिंग आहूत की गई है जिसमें जिला संगठन प्रभारी श्रीमति रश्मि शर्मा पवार के मुख्य आतिथ्य में आगामी रणनीती पर बिचार विमर्श किया जायेगा प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि मंडल सेक्टर के प्रदेश प्रभारी बरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह जी के निर्देशन में प्रदेश में सभी स्थानों पर मंडल सेक्टर की मीटिंगें आयोजित की जा रहीं हैं और बूथ स्तर की रणनीती तैयार की जा रही है

Comments