* राघवेन्द्र सिंह गुड्डू भैया ने पौहरी बिधानसभा में लगाई गांधी चौपाल *

शिवपुरी - कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे एवं माननीय सोनिया गांधी की मंशानुसार पीसीसी चीफ माननीय कमलनाथ के निर्देशानुसार शिवपुरी जिले की पौहरी बिधानसभा क्षेत्र के ग्राम खांदी,बूड़दा तथा पौहरी व बैराड़ तहसील में कांग्रेस नेता किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष   राघवेन्द्र सिंह तोमर गुड्डू भैया ने गांधी चौपाल का आयोजन किया जिसमें उपस्थित सैकड़ों लोगों को गुड्डू भैया ने कमलनाथ सरकार की जनहितैपी-किसान हितैषी योजनाओं को याद दिलाया और अपील की कि अव नये साल में नयी सरकार कांग्रेस की बनानी है ताकि कमरतोड़ मंहगाई , बेरोजगारी आदि से निजात मिल सके सूत्रों के अनुसार आगामी 10 फरबरी को कमलनाथ पौहरी-बैराड़ में मीटिंग करने आ रहे हैं और जनसमस्याओं को सुनेंगे, राघवेन्द्र सिंह गुड्डू भेया पौहरी बिधानसभा में अबकी बार कमलनाथ सरकार की दिशा में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं गांधी चौपाल के दौरान गुड्डू भेया ने सभी को नबबर्ष के कैलेन्डर भी भेट किये और बड़े बुजुर्गो का फूल मालाओं से सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया।




Comments