* कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों की जिला बैठक 19 को ** संगठन प्रभारी रश्मि पवार एवं जिलाध्यक्ष चौहान लेंगे मीटिंग *
शिवपुरी - 19 फरवरी रविवार को जिले के समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की आबश्यक बैठक जिले में होने जा रही है जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि जिला संगठन प्रभारी रश्मि पवार एवं जिलाध्यक्ष विजय चौहान कमलनाथ जी के बैराड़ में हुये ऐतिहासिक सफल आयोजन के लिये पौहरी विधानसभा के सम्भावित प्रत्याशियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का धन्यबाद सम्मान एबं समीक्षा बैठक सुबह 11 बजे हबाई पट्टी के सामने स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर करेंगे उसके बाद दोपहर 2 बजे जिले की अन्य बिधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक लेंगे लेंगे एवं आगामी बिधानसभा चुनाव के लिये रणनीती तैयार करेंगे तथा आबश्यक दिशा निर्देश देंगे।
Comments
Post a Comment