शिवपुरी - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिले में 'जय भारत सत्याग्रह' का आयोजन किया जायेगा जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में आज कांग्रेस नेता हरिबल्लभ शुक्ला,श्रीप्रकाश शर्मा,गणेश गौतम ने राहुल गांधी जी की गलत सजा और अयोग्यता के विरोध में तथा भाजपा सरकार की मिलीभगत से अडानी द्वारा जनता और देश के धन की लूट के खिलाफ बात रखी जिला अध्यक्ष विजय चौहान एवं प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि जनता की आवाज को उठाने के लिये और कांग्रेस पार्टी के संकल्प को व्यक्त करने के लिये मंडलम,ब्लॉक एवं जिला स्तर पर 8 अप्रेल तक 'जय भारत सत्याग्रह' का आयोजन किया जायेगा इसके तहत कांग्रेस इकाईयां नुक्कड़ सभायें कर प्रासंगिक मुददों को जनता सामने लायेंगी तथा 1 अप्रेल को सभी ब्लॉकों में पत्रकार बार्तायें आयोजित की जायेंगी इस कार्यक्रम के बाद 15 से 20 अप्रेल तक जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे पत्रकार वार्ता में जिला संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, जगमोहन सेंगर,एपीएस चौहान,इंदु जैन,आलोक शुक्ला,रामजीलाल कुशवाह,योगेश करारे ,सिद्धार्थ चौहान,हरीश खटीक, विक्की तोमर उपस्थित रहे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की असफलता और तानाशाही तथा निरंकुशता को लेकर भी अपनी बात रखी।
Comments
Post a Comment