शिवपुरी - कमलनाथ जी के बचन की कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण परियोजना 'नारी सम्मान योजना' के शिवपुरी में निरन्तर फॉर्म भरकर पंजीयन किये जा रहे हैं पार्टी के महासचिब बिजय चौकसे ने बताया कि जिला अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देशन में शहर अध्यक्ष मोहित अग्रबाल के नेतृत्व में नगर के उत्तरी ब्लॉक के अध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर ने आज बार्ड 29 में कैम्प लगाकर सैकड़ों महिलाओं के फॉर्म भराये इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा जौली ने प्रदेश कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण परियोजना के बारे में बताया कि कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रू महीना सम्मान निधि और 500 रू में गैस सिलेन्डर दिया जायेगा और 100 यूनिट बिजली माफ तथा 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ होगा इस कैम्प में चन्द्रकान्त शर्मा,साजिद विद्यार्थी,साहब सिंह कुशबाह ,शिवानी राठौर,सलौनी, राजीव पाण्डे,कल्पना सिनोरिया,मोनू रजक,नीतेश प्रजापति,छुट्टन भाई,सुनील बाथम,विजय बाथम ने भी अपनी सेबायें दीं।
Comments
Post a Comment