* कांग्रेस कार्यालय जबलपुर में तोड़फोड़ के विरोध में जिला कांग्रेस 6 मई को पुलिस अधीक्षक को सौंपेगी ज्ञापन *

शिवपुरी -   अभी हाल ही में जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी और तोड़फोड़ करने के विरोध में जिला कांग्रेस 6 मई को जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में समस्त वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा जायेगा जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस महासचिब विजय चौकसे एवं कार्यालय प्रभारी व उपाध्यक्ष राजेश बिहारी पाठक ने बताया कि दुख की बात यह है कि तोड़फोड़ करने वालों को रोकने में पुलिस ने कोई विशेष कार्यवाही नहीं की इस घटना के विरोध में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन देने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं जिला संगठन मंत्री राजकुमार बंसल ने जिला कांग्रेश के समस्त पदाधिकारी. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पदाधिकारी. पूर्व एवं वर्तमान विधायक गण .समस्त वरिष्ठ नेता गण .पूर्व एवं वर्तमान प्रदेश पदाधिकारी .सेवादल. महिला कांग्रेस. महिला कांग्रेस सेवादल .युवक कांग्रेस एनएसयूआई नगर पालिका के पूर्व एवं वर्तमान पार्षद उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष किसान कांग्रेश एवं समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को आव्हान किया है कि 6 मई शनिवार को सुबह 11:00 बजे एसपी महोदय को ज्ञापन देने के लिये जिला कांग्रेस कार्यालय झांसी रोड पर एकत्रित होने का कष्ट करें ।

Comments