* जिलाकांग्रेस अध्यक्ष विजय चौहान ने जिला कार्यकारिणी की सूची की जारी *

शिवपुरी - मप्र के पूर्ब मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के आदेशानुसार तथा बरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री पिछोर बिधायक केपी सिंह कक्काजू,पूर्व मंत्री राधौगड़ विधायक श्री जयबर्चन सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक सिंह जी एवं जिला संगठन प्रभारी रश्मि पवार जी की अनुशंसा एवं सहमति से जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बहुप्रतिक्षित जिला कार्यकारिणी की सूची को आज मीडिया के समक्ष जारी कर दिया जिला महासचिब विजय चौकसे ने जानकारी देते हुये बताया कि आगामी बिधानसभा चुनाब को दृष्टिगत रखते हुये इस कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष 32, महासचिब 86, सचिव 90, सह सचिब 49, कार्यकारिणी सदस्य 27, स्थायी आमन्त्रित सदस्य 16 तथा बिशेष आमन्त्रित सदस्य 63 बनाये गये हैं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  एवं क्षेत्र के नेता केपी सिंह कक्काजू ने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे संगठन की मजबूती के लिये कार्य करें और जनसेबा के लिये हमेशा तत्पर रहें।

Comments