* पूर्ब मंत्री निभा रहे "नारी सम्मान योजना" में महत्वपूर्ण भूमिका *

विजय चौकसे-
पूर्ब केबिनेट मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू द्वारा कांग्रेस की महत्वपूर्ण परियोजना "नारी सम्मान योजना" के सैंकड़ों महिलाओं के फॉर्म रोजाना भराये जा रहे हैं जिसके तहत मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रू सम्मान निधि हर महीने दी जायेगी तथा गैस सिलेन्डर मात्र 500 रू में दिया जायेगा
और अब बिजली की 100 यूनिट माफ तथा 200 यूनिट का बिल हाफ किया जायेगा।

Comments