पिछोर - पूर्ब मंत्री एवं पिछोर बिधानसभा के बिधायक केपी सिंह कक्काजू ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से पिछोर/खनियाधाना को जिला बनाने की मांग की है इससे पहले भी वे पत्र लिखकर मुख्यमंत्री महोदय से यह मांग कर चुके हैं कक्काजू ने अभी हाल ही में 19/08/2023 के मुख्यमंत्री महोदय को लिखे पत्र की मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि उनकी बिथानसभा की पिछोर-खनियाधाना शिवपुरी जिला मुख्यालय की सबसे दूरस्थ की तहसीलें हैं यहां के लोगों को जिला मुख्यालय जाना काफी कष्टकारक होता है कई बार साधनहीन व्यक्ति को शिवपुरी रूकना भी पड़ता है और कई लोगों पर रूकने की उचित व्यवस्था भी नहीं हो पाती है जिस के कारण उन्हें कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है अपने पत्र में उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि 21 अगस्त को आप पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में पधार रहे हैं क्षेत्र के लोगों की सुबिधा की दृष्टि से आप इस सभा में पिछोर/खनियाधाना को जिला बनाने हेतु घोषणा करने का कष्ट करें।
उन्होने केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पत्र लिखकर कहा है कि 2018 के बिधानसभा चुनाव की आखिरी आमसभा में भी मैने आपसे पिछोर/खनियाधाना को यहां के लोगों को परेशानी से राहत के लिये जिला बनाने का आग्रह किया था 2019 के लोकसभा चुनाब में आप मात्र पिछोर बिधानसभा से विजयी हुये थे आशा करता हूं पिछोर बिधानसभा के प्रति आपकी भाबना अलग ही होगी आप 21 अगस्त के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के साथ पिछोर पधार रहे हैं इसलिये आपसे आग्रह है कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा इस सभा में पिछोर को जिला बनाये जाने हेतु घोषणा कराने का कष्ट करें।
इससे पूर्ब फरवरी 2019 में कक्काजू तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ से भी पत्र लिखकर पिछोर/खनियाधाना को जिला बनाने की मांग कर चुके हैं।
Comments
Post a Comment