* शेरसिंह शेरा बने कांग्रेस के जिला महासचिब *

शिवपुरी - कोलारस बिधानसभा में महत्वपूर्ण दखल रखने बाले शेरसिंह शेरा को माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार केपी सिंह कक्काजू,जयबर्थन सिंह जी,अशोक सिंह,रश्मि पबार जी की अनुशंसा पर शिवपुरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने जिला महासचिब नियुक्त किया है और श्री शेरा से अपेक्षा की है कि वे कांग्रेस की रीति-नीति के अनुसार कार्य करेंगे व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, सोनिया गांधी जी एवं कमलनाथ जी के निर्देशों का पालन करेंगे शेरसिंह शेरा को महासचिब बनने पर बिधायक प्रागीलाल जाटब,पूर्ब बिधायक हरिबल्लभ शुक्ला-गणेश गौतम-लाखन सिंह बघेल,हरि सिंह रघुबंशी,जगराम दांगी,दीपक रघुबंशी,राजू रघुवंशी,अशोक शर्मा सहित समस्त जिले के कांग्रेसजनों ने बधाई एवं शुभकामनाऐं दी हैं इस अवसर पर संगठन मंत्री राजकुमार बंसल,कार्यालय प्रभारी राजेश बिहारी पाठक,जिला महासचिब विजय चौकसे,जिनेश जैन,विजय रघुबंशी,नरेन्द्र यादव पाली आदि उपस्थित रहे।

Comments