शिवपुरी - कांग्रेस नेता कैलाश कुशवाह की माताजी का निथन होने पर उनके गम में शामिल होने शोक ब्यक्त करने शिवपुरी आये पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू उन्होने कैलाश कुशवाह के ग्वालियर वायपास स्थित निबास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और शोक ब्यक्त करते हुये कहा कि दुख की इस इस घड़ी में में आपके साथ हूं तथा मेरे लायक कभी भी कोई सेवा की जरूरत हो तो में हमेशा तैयार हूं इस अवसर पर पं.श्रीप्रकाश शर्मा,विजय चौकसे,मोहित अग्रवाल,डब्बू शर्मा ,नलिन पंडित,शान्तनु कुशबाह ,अशरफ खान सहित कांग्रेस के कई लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment