शिवपुरी - क्षेत्र के ग्रामबासियों का समर्थन व सहयोग प्राप्त करने पूर्ब मंत्री व शिवपुरी बिधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू शुक्रबार 27 अक्टूबर को जनसम्पर्क करने सुबह 10:30 बजे ईटमा-रायचन्दखेड़ी,11:00 बजे किरौली,12:00 बजे तानपुर,1:00 बजे लालगड़,2:00 बजे मानपुर,3:00 बजे लोहादेबी,4:00 करमांज कला,5:00 बजे करमाज खुर्द में इसके बाद बाद कोड़ावदा में सरदार केसर सिंह के फॉर्म हाऊस पर पहुंचेंगे और इन सभी स्थानो पर क्षेत्र के लोगों के साथ बैठकर जनचर्चा करके आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पं. श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि पिछले लगभग एक सप्ताह से कक्काजू बिधानसभा के गामीण क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं जिसमें वे नौहरी,जसराजपुर,सिरसौद,टोका,ठर्री,तिघरी,कोटा,हातौद,बड़ा गांव,सुरवाया,डविया,खुटेला,पिपरौनिया,करई आदि अनेक ग्रामों मैं जनसम्पर्क कर चुके हैं और 30 ता. के बाद शहर में जनसम्पर्क करेंगे तथा लोगों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे और नुक्कड़ सभायें व आमसभायें करेंगे।
Comments
Post a Comment