शिवपुरी - चुनाब की घोषणा होते ही कांग्रेस में ताबड़तोड़ मीटिंगों का दौर चालू हो गया है और संगठन पूरी तरह इलेक्शन मोड अपनाकर चुनाबी तैयारियों में जुट गया है जिला महासचिब विजय चौकसे ने बताया कि जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं संगठन मंत्री राजकुमार बंसल जिले भर में लगातार मीटिंगें ले रहे हैं इसी क्रम में वे 15 ता.को 11 बजे खरई 1:30 बजे कोलारस 4:00 बजे रन्नौद 16 ता.को 11 बजे छर्च 1:30 बजे पौहरी 4:00 बजे बैराड़ 20 ता.को 11 बजे सुभाषपुरा 1:30 बजे सतनबाड़ा 4:00 बजे सोन्हर-मगरौनी में ब्लॉक अध्यक्ष,ब्लॉक प्रभारी, मण्डल-सेक्टर,बीएलए एवं बूथ कमेटियों की मीटिंग लेंगे और चुनाबी तैयारियों को लेकर रणनीती पर चर्चा करेंगे। सभी से आग्रह है कि निधारित स्थान पर समय के साथ उपस्थित होकर मीटिंग में अपनी सहभागिता निभायें।
Comments
Post a Comment