* टीआई अमित भदौरिया ने सट्टा चालू होने के एक दिन में ही की गिरफ्तारी ** सट्टे की पर्ची काटते पकड़े श्रीदेबी गैंग के दो सदस्य *

- विजय चौकसे -
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया ने सट्टे के खिलाफ कार्यबाही करते हुये अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया।
अभी हाल ही में पूरे शहर में चर्चा का बिषय बना हुआ है कि सट्टा किंग श्रीदेबी ने पुरानी गैंग को इकट्ठा कर दूसरे चेहरे को आगे कर सोमवार से शहर में पर्चियां कटवाना शुरू कर दिया है  और तो और आज तो श्रीदेबी ने बीच चौराहे पर दो मीडिया परसन एबं एक पूर्ब पार्षद की उपस्थिति में और सभी बर्ग के लोगों की आबाजाही के दौरान एलानिया अंदाज में डबल मीनिंग में अपनी अकड़ जाहिर की , मुद् दे की बात यह है कि अभी कुछ ही दिनों पहले इसने पुलिस के आला अधिकारियों को लिखकर दिया था कि में अब सट्टे का काम नहीं करूंगा।
जिस पर पुलिस ने बिश्वास भी किया, लेकिन कुछ दिनों में श्रीदेबी के सब्र का बांध टूट गया और उसने डमी चेहरे को आगे कर पीछे से पूरा खेल कल से दोबारा चालू कर दिया था जिसपर कार्यबाही करते हुये एसपी श्री चंदेल के निर्देशन  में टीआई अमित भदौरिया ने अपनी टीम के साथ कार्यबाही करते हुये बबलू खटीक पुत्र धनीराम खटीक उम्र 40 साल निवासी लाल माटी पानी की टंकी के पास एवं रामअवतार राठौर पुत्र ग्यारसी लाल राठौर उम्र 40 साल निवासी राठौर मोहल्ला छावनी को सट्टे के काम में गिरफ्तार कर
 दोनों आरोपियों से ₹10000 -10000 कुल ₹20000 रुपए जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया ।

Comments