* ड्यूटी पर तैनात जबान अशोक चौरसिया उर्फ (गोटू )के शहीद होने पर उमड़ा जन सेलाब *

- सुनील नगेले शिवपुरी -
मनपुरा गांव में जन्मे अशोक चौरसिया सी.आर. पी.एफ.में सूबेदार के रूप में पुणे में पदस्थ थे ।परेड के दौरान हृदय गति रुक जाने से उनका आकस्मिक निधन हो गया ।उनके इस दुःखद निधन के समाचार  से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई । उनका पार्थिक शरीर पुणे से  उनके  निज निवास मनपुरा लाय जाने से पहले सिरसोद चौराहा से डी. जे.बेंड बाजों और तिरंगे के साथ मनपुरा लाया गया और पूरे रास्ट्रीय सम्मान के साथ   उनका अंतिम संस्कार किया ।जबान के अंतिम दर्शन के लिए मनपुरा सहित आसपास के गावों के लोग इकट्ठा हुय।जबान के शहीद  होने पर पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है ।

Comments