- अजमेर पाल शिवपुरी -
शहर की एकमात्र बड़े पर्दे बाली शिवमंदिर टॉकीज में 70mm से भी बड़ा पर्दा लगा हुआ है और डॉल्फी डिजीटल साउण्ड के साथ हॉल में हॉलीबुड सा अहसास होता है इन दिनों इस सिनेमा में पठान मूवी ने धूम मचा रखी है टॉकीज के संचालक रामकृष्ण मित्तल एवं पप्पू मित्तल ने बताया कि हमने बीच में से सीटों की एक-एक लाइन हटबा रखी है ताकि इन गद्दी बाली फोल्डिंग सीटो पर लोग आराम से बैठकर घर जैसा आनन्द पिक्चर का उठा सकें और पार्किंग के लिये भी अन्दर काफी बड़ा मैदान है।
Comments
Post a Comment