*हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में कल कांग्रेसी देंगे घर-घर दस्तक ** बरिष्ठ नेता हरी झंडी दिखाकर करेंगे रैली का शुभारम्भ *

शिवपुरी - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का बिस्तारित कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से पूरे देश में चलाया जा रहा है पार्टी प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा
 25 फरवरी शनिबार से नगर में बरिष्ठ नेता एवं सेंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड क्रमांक एक मंशापूर्ण मंदिर से हनुमान जी का आशीर्बाद लेकर कांग्रेस के बरिष्ठ नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर अभियान की वृहद शुरूआत की जायेगी और हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर राहुल गांधी के संदेश को पहुंचायेंगे यह अभियान रोजाना शहर के विभिन्न स्थानों से प्रारम्भ होकर पूरे शहर में तथा समस्त जिले में हर बूथ के घर घर तक चलाया जायेगा जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान और शहर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल एवं शहर के प्रभारीगण आलोक शुक्ला,सफदरबेग मिर्जा,नरेन्द्र जैन भोला,इंदु जैन,शिवानी राठौर,शशि शर्मा,अनिल तोमर व सहयोगी राजकुमार बंसल,राजेश बिहारी पाठक,हनीफ खान टोनी ने सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन,जिला एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारी, सेवादल, युवक कांग्रेस,nsui, महिला कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, किसान कांग्रेस सहित सभी प्रकोष्ठ एवं विभागों के पदाधिकारी ,नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं 39 वार्डों के  पार्षद प्रत्याशी सहित सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है कि कल 25 तारीख को मंशापूर्ण मंदिर  पर प्रातः 8:00 बजे उपस्थित होकर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए ।

Comments