* केपी सिंह कक्का जू का तीन दिबसीय जनसम्पर्क 21 से *

शिवपुरी - पिछोर बिधायक एवं पूर्ब मंत्री केपी सिंह कक्काजू खनियाधाना क्षेत्र में कल से जनसम्पर्क करने पहुँचेंगे जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि 21 अप्रैल शुक्रबार से कक्काजू जू तीन दिबसीय दौरे पर अपने क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्यायें सुनेंगे और मौके पर ही उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे 21 ता. को सुबह 11 बजे हीरापुर,12 बजे भरसूला,1:30 बजे राजापुर,3 बजे केपी नगर,4 बजे बिशुनपुरा,5 बजे बुढ़ानपुर  22 त़ा. को  11 बजे रतबास,12 बजे हसर्रा,1 बजे शंकरपुर,2:30 बजे ममरौनी,4 बजे टपरियन,5 बजे पोटा 23 ता. को 11 बजे श्रीनगर,12 बजे बसाई,1:30 बजे पोठयाई,3 बजे पटनापुर,4 बजे हुकुमपुर,5 बजे सिलपुरा में अपनों के बीच पहुंचकर उनके सुखदुख में शामिल होंगे

Comments