शिवपुरी - पिछोर बिधायक एवं पूर्ब मंत्री केपी सिंह कक्काजू खनियाधाना क्षेत्र में कल से जनसम्पर्क करने पहुँचेंगे जिला कांग्रेस महासचिब विजय चौकसे ने बताया कि 2 मई मंगलवार से कक्काजू जू दो दिबसीय दौरे पर अपने क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्यायें सुनेंगे और मौके पर ही उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे कक्काजू 2 ता. को सुबह 11 बजे बुढ़ेरा,12 बजे झालोनी,1:30 बजे कोठी,3 बजे कसेरा,4 बजे दुर्गापुर,5 बजे बनखेड़ा तथा 3 त़ा. को 11 बजे देबरी,12 बजे खजरा,1: बजे ककरेला, 3 बजे भोंरेट,4 बजे छिरेंटा,5 बजे टालापहाड़ी में अपनों के बीच पहुंचकर उनके सुखदुख में शामिल होंगे और उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे।
Comments
Post a Comment