" कांग्रेस की नारी सम्मान योजना का बृहद शुभारम्भ 9 को,गांधी आश्रम पर जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देशन में होंगे पंजीयन ** महिलाओं को 1500 रू महीना और 500 में मिलेगा सिलेन्डर *

शिवपुरी - महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस पार्टी ने उनकी सुविधा के लिये अनेक योजनायें तैयार की हैं कांग्रेस के जिला महासचिब विजय चौकसे एवं बरिष्ठ उपाध्यक्ष बासित अली ने बताया कि 9 मई को दोपहर 12:35 बजे कांग्रेस जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देशन में गांधी आश्रम पर महिलाओं के फार्म भरकर उनका आधार डालकर पंजीयन किया जायेगा,ताकि कमलनाथ जी की सरकार आने के बाद मध्य प्रदेश की बहन बेटियों को 1500 रू महीना सम्मान निधि दिये जायेंगे और 500 रू में गैस सिलेन्डर तथा 100 रू में 100 यूनिट बिजली दी जायेगी कमलनाथ जी भी छिन्दबाड़ा जिले के परासिया में इस नारी सम्मान योजना का भव्य शुभारम्भ करेंगे शहर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल एवं जिला उपाध्यक्ष चन्द्रकान्त शर्मा ने बताया कि इसी क्रम में शहरी एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा झांसी रोड़ हवाई पट्टी के सामने स्थित कार्यालय पर 12:30 बजे पत्रकार वार्ता रखी गई है जिसे प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह,जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा,ग्रामीण अध्यक्ष विजय चौहान,संगठन प्रभारी डॉ रश्मि पवार,प्रदेश प्रवक्ता अजीत भदौरिया सम्बोधित करेंगे

Comments