* मप्र के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शिवपुरी में लेंगे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक *

शिवपुरी - मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्ब मंत्री एवं पूर्ब नेता प्रतिपक्ष तथा आगामी विधानसभा चुनाव के लिये शिवपुरी,ग्वालियर एवं दतिया जिले के प्रभारी अजय सिंह राहुल भैया कांग्रेसजनों की मीटिंग लेने शिवपुरी पधार रहे हैं पार्टी के महासचिब विजय चौकसे ने बताया कि अजय सिंह जी दो दिबसीय दौरे पर शिवपुरी पधार रहे है 31 मई को वह गुना वायपास चौराहे के आगे होटल उदय विलास पर सुबह 11 बजे शिवपुरी विधानसभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे उसके बाद बरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं प्रमुख लोगों से अकेले में भी चर्चा करेंगे और पत्रकार वार्ता भी लेंगे उसके बाद पौहरी पहुंचकर शाम 4:00 बजे शिवपुरी रोड़ पर स्थित रूकमणि गार्डन (मामा लॉज) में पौहरी बिधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे उसके बाद बरिष्ठ कांग्रेस जन एवं प्रमुख लोगों से अकेले में चर्चा करेंगे तथा रात्रि बिश्राम कूनो रेस्ट हाऊस पर करेंगे 1 जून को वे करैरा में रामराजा गार्डन में सुबह 11 बजे करैरा बिधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे उसके बाद बरिष्ठ कांग्रेस जन एवं प्रमुख लोगों से अकेले में चर्चा करेंगे उसके बाद कोलारस में 3:30 बजे फूलराज होटल में कोलारस बिधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे उसके बाद बरिष्ठ कांग्रेस जन एवं प्रमुख लोगों से अकेले में चर्चा करेंगे तथा पत्रकार वार्ता लेंगे उसके बाद भोपाल प्रस्थान करेंगे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने सभी बिधानसभाओं के ब्लॉक अध्यक्षों,मण्डल सेक्टर प्रभारी,विधायक गण,पूर्व विधायक गण,नगर पालिका एवं परिषदों के जीते हारे पार्षद नगर पालिका एवं नगर परिषद के पूर्ब एवं वर्तमान अध्यक्ष,महिला कांग्रेस,युवक कांगेस,सेबादल,एनएसयूआई,सभी विभागों एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,बूथ  प्रभारी एवं बीएलए ,बरिष्ठ कांग्रेसजन,शहर एवं ग्रामीण के सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि सभी अपनी-अपनी बिधानसभाओं में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जी के समक्ष मीटिंग में उपस्थित हों जिला संगठन मत्री राजकुमार बंसल एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने अपील की है कि मण्डल सेक्टर तथा बूथ प्रभारी एवं बीएलए पूरी तैयारी के साथ मीटिंगों मे
उपस्थित हों।

Comments