* कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रदीप टम्टा 2 जुलाई को शिवपुरी-कोलारस में लेंगे कार्यकर्ता बैठक *

शिवपुरी -  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं राज्यसभा सांसद श्री प्रदीप टम्टा मध्य प्रदेश में होने बाले बिधानसभा चुनाब को लेकर शिवपुरी पधार रहे हैं जिला महासचिब विजय चौकसे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्री टम्टा रविवार 2 जुलाई को कोलारस के होटल फूलराज में सुबह 11 बजे कोलारस बिधानसभा के मण्डल-सेक्टर,बीएलए तथा बरिष्ठ कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे उसके बाद दोपहर 3:30 बजे शिवपुरी में कांग्रेस नेता नरेन्द्र जैन भोला के होटल कमला हैरिटैज् में शिवपुरी शहर के मण्डल-सेक्टर,बीएलए एवं बरिष्ठ कांग्रेसजन तथा कार्यकर्तार्ओं की मीटिंग लेंगे और चुनाबी रणनीती तैयार करेंगे बाद में वे शाम 6 बजे पौहरी रोड़ पर न्यू फोरलाइन वायपास पर स्थित जैक एण्ड जिल स्कूल में शिवपुरी ग्रामीण के मण्डल-सेक्टर,बीएलए एवं कार्यकर्ता मीटिंग लेंगे और रात्रि बिश्राम शिवपुरी में ही होटल में करेंगे और अगले दिन 3 जुलाई को प्रातः 8 बजे दतिया के लिये प्रस्थान करेंगे शहर जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा एवं जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं जिला संगठन प्रभारी डॉ रश्मि शर्मा पवार व जिला संगठन मंत्री राजकुमार बंसल ने सभी कांग्रेसजनों से कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दर्ज कराने का आग्रह किया है।

Comments