* कक्काजू की स्नेहिल गोठ - सहभोज मिलन समारोह कल 25 अगस्त को *

शिवपुरी -  हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी पूर्ब केबिनेट मंत्री पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू की बार्षिक स्नेहिल गोठ - सहभोज मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है जानकारी देते हुये कक्काजू के स्नेही विजय चौकसे ने बताया कि 25 अगस्त शुक्रवार को कमलेश्वर स्टोन फैक्ट्री,हबाई पट्टी के पास शिवपुरी पर यह आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम में भोजन के साथ मनोरंजन का भी आनन्द लोग उठा सकेंगे। कक्काजू के स्नेहीगण पं.श्रीप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र गर्ग, अशोकभार्गव, बासित अली ने कक्काजू के सभी शुभचिंतक, स्नेहीजन,ईष्ट मित्रों एवं समस्त पत्रकारगणों को गोठ का आनन्द लेने के लिये सादर आमन्त्रित किया है सहभोज दोपहर 1 बजे से शांय 5 बजे तक चलेगा।

Comments