* शिवपुरी कांग्रेस प्रत्याशी कक्काजू 26 को ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे जनचर्चा *

शिवपुरी - बिधानसभा क्षेत्र क्र 25 शिवपुरी के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू 26 अक्टूबर को ग्रामीण क्षेत्रों में जनचर्चा करेंगे,जानकारी देते हुये कांग्रेस प्रवक्ता एवं महासचिब विजय चौकसे ने बताया कि गुरूवार को कक्काजू सुबह 10:30 बजे दर्रोनी,11:30 बजे ठर्री,12:30 पर कोड़ाक्दा,1:30 बजे कबीरखेड़ी,2:30 बजे ख्यावदा,3:30 पर करमांजकला,4:30 पर करमांज खुर्द और 5:30 बजे भावखेड़ी में क्षेत्र के लोगों से मिलकर जनचर्चा करेंगे एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। सभी क्षेत्रबासियों से अनुग्रह है कि नियत समय पर अपने स्थान पर उपस्थित होने का कष्ट करें।

Comments