* आप सभी का प्रेम पाकर में अभिभूत हूं - केपी सिंह ** ग्राम मझेरा में ग्रामीणों की आत्मीयता से भाबुक हुये कक्काजू *
शिवपुरी - आज आप सबके बीच आकर आपका अपनापन और प्रेम पाकर में अभिभूत हुआ हूं उक्त भावनायें शिवपुरी बिधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू ने ग्राम मझेरा में ग्रामबासियों के बीच ब्यक्त कीं,रविवार को मझेरा और आसपास के गांबों में जनसम्पर्क करने पहुंचे थे कक्काजू,स्थानीय लोगों की आत्मीयता देखकर थोड़ा भाबुक होकर केपी सिंह बोले कि आपसब मेरा परिबार हो अब आपके सुखदुख और विकास में ध्यान देने की मेरी जिम्मेदारी है इस अबसर पर सभी जातियों बर्गों और समुदायों के लोगों ने अपने सुखदुख और समस्याओं की चर्चा कक्काजू से की और उनका साथ देने का वादा किया,केपी सिंह जी के चुनाव अभिकर्ता जिनेश जैन ने बताया कि 1 नबम्वर से कक्काजू शिवपुरी शहर में लोगों के बीच जायेंगे और नुक्कड़ सभायें व आमसभायें करेंगे तथा लोगों से जनसंवाद कर जन आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।
Comments
Post a Comment